(किपलिंग की प्रसिद्ध कविता “IF” का ‘बच्चन’ द्वारा भावानुवाद:)
अगर तुम अपना दिमाग ठीक रख सकते हो
जबकि तुम्हारे चारों ओर सबके बे-ठीक हो रहे हों
और दोषी इसके लिए वे तुम्हें ठहरा रहे हों,
अगर तुम अपने ऊपर विश्वास रख सकते हो
जबकि सब लोग तुमपर सन्देह कर रहे हों
पर साथ ही उनकी सन्देह की अवज्ञा भी तुम न कर रहे हो,
अगर तुम नीके दिनों की प्रतीक्षा कर सकते हो
और प्रतीक्षा करते-करते ऊबते न हो,
या जब सब लोग तुम्हें धोखा दे रहे हों
पर तुम किसी को धोखा नहीं देते हो,
या जब सब लोग तुम्हें घृणा कर रहे हों
पर तुम किसी को घृणा न करते हो
साथ ही न तुम्हें न भले होने का अभिमान हो-
न बुद्धिमान होने का,
अगर तुम सपने देख सकते हो-
पर सपने को अपने पर हावी न होने दो
अगर तुम विचार कर सकते हो-
पर विचारों में डूबे रहने को ही अपना लक्ष्य न बना बैठे हो,
अगर तुम विजय और पराजय दोनों का स्वागत कर सकते हो
और दोनों में से कोई तुम्हारा सन्तुलन न बिगाड़ सकता हो,
अगर तुम शब्दों को सुनना
मूर्खों द्वारा तोड़े-मरोड़े जाने पर भी-
बर्दाश्त कर सकते हो
और उनके कपट-जाल में नहीं फँसते हो,
या उन चीजों को ध्वस्त होते देखते हो
जिनको बनाने में तुमने अपना सारा जीवन लगा दिया था
और अपने थके हाथों से उन्हें फिर से बनाने को उद्यत होते हो,
अगर तुम अपनी सारी उपलब्धियों का एक अम्बार खड़ा कर-
उसे एक दाँव पर लगाने का खतरा उठा सकते हो-
हार होय कै जीत,
और सब कुछ गँवा देने पर अपनी हानि के विषय में-
एक शब्द भी मुँह से न निकालते हुए
उसे कण-कण पुनः प्राप्त करने के लिए सन्नद्ध हो जाते हो,
अगर तुम अपने दिल, अपने दिमाग और अपने पुट्ठों को-
फिर से कर्म-नियोजित होने को बाध्य कर सकते हो-
जबकि वे पूरी तरह थक-टूट चुके हों
जबकि तुम्हारे अन्दर कुछ भी साबित न बचा हो-
सिवा तुम्हारे इच्छा-बल के
जो उनसे कह सके, तुम्हें पीछे नहीं हटना है,
अगर तुम भीड़ में घुम-फिर सको-
मगर अपने गुणॉं को भीड़ में न खो जाने दो
और सम्राटों के साथ उठो-बैठो-
मगर जन-साधारण का सम्पर्क न छोड़ो,
अगर तुम्हें प्रेम करने वाले मित्र और घृणा करने वाले शत्रु
दोनों ही तुम्हें चोट न पहुँचा सकते हों,
अगर तुम सब लोगों का लिहाज रखो
लेकिन एक सीमा के बाहर किसी का भी नहीं,
अगर तुम क्षमाहीन काल के एक-एक पल का हिसाब दे सको,
तो यह सारी पृथ्वी तुम्हारी है
और हर-एक वस्तु जो इस पर है;
साथ ही, वत्स, तुम सच्चे अर्थों में इन्सान कहे जाओगे,
जो उससे भी बड़ी उपलब्धि है।
--:0:--
(हरिवंश राय “बच्चन” की आत्मकथा के दूसरे खण्ड “बसेरे से दूर” से साभार उद्धृत- ताकि इसे पढ़कर किसी और के मन में भी आशा का नया संचार हो सके.)
अच्छी पोस्ट,शुभकामनाएँ!
जवाब देंहटाएंहमारे एगरीगेटर पर आपका ब्लाग जोड़ने के लिए धन्यवाद
जवाब देंहटाएंआपके ब्लाग को सफलता पूर्वक जोड़ दिया गया है। अब आप इस एगरीगेटर के लोगों को अपने ब्लाग पर लगा सकते है। जिसे आपकी पोस्ट तुरंत छप सके और आप ज्यादा से ज्यादा लोगों के ब्लाग पर टिप्पणियां देने की
कृपा करे।
लोगो लगाने के लिए लिंक निचे दिया जा रहा है। उस पर क्लिक करके आप तुरन्त लोगों लगा सकते है।
हमारे ब्लॉग पर आपका स्वागत है।
मालीगांव
साया
लक्ष्य
हमारे नये एगरीगेटर में आप अपने ब्लाग् को नीचे के लिंको द्वारा जोड़ सकते है।
अपने ब्लाग् पर लोगों लगाये यहां से
अपने ब्लाग् को जोड़े यहां से
संदेशो से ओतप्रोत प्रशंसनीय रचना "इंसानियत का सच्चा पाठ" - रचयिता को हार्दिक बधाई - अनुवादक और आपको यहाँ पढवाने के लिए आभार.
जवाब देंहटाएं"अगर तुम सब लोगों का लिहाज रखो
लेकिन एक सीमा के बाहर किसी का भी नहीं"
लेखन के मार्फ़त नव सृजन के लिये बढ़ाई और शुभकामनाएँ!
जवाब देंहटाएं-----------------------------------------
जो ब्लॉगर अपने अपने ब्लॉग पर पाठकों की टिप्पणियां चाहते हैं, वे वर्ड वेरीफिकेशन हटा देते हैं!
रास्ता सरल है :-
सबसे पहले साइन इन करें, फिर सीधे (राईट) हाथ पर ऊपर कौने में डिजाइन पर क्लिक करें. फिर सेटिंग पर क्लिक करें. इसके बाद नीचे की लाइन में कमेंट्स पर क्लिक करें. अब नीचे जाकर देखें :
Show word verification for comments? Yes NO
अब इसमें नो पर क्लिक कर दें.
वर्ड वेरीफिकेशन हट गया!
----------------------
आलेख-"संगठित जनता की एकजुट ताकत
के आगे झुकना सत्ता की मजबूरी!"
का अंश.........."या तो हम अत्याचारियों के जुल्म और मनमानी को सहते रहें या समाज के सभी अच्छे, सच्चे, देशभक्त, ईमानदार और न्यायप्रिय-सरकारी कर्मचारी, अफसर तथा आम लोग एकजुट होकर एक-दूसरे की ढाल बन जायें।"
पूरा पढ़ने के लिए :-
http://baasvoice.blogspot.com/2010/11/blog-post_29.html